सार

जिलाध्यक्ष राहुल देव ने चोरी करने और अब सामान लौटाने का कारण पूछा तो आरोपी फफक कर रोने लगा। उसने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उसके खाने के लिए पैसे भी नहीं थे। इसलिए उसने चोरी की। लेकिन, उसे अपने किए का बहुत पछतावा है। ऐसे में राहुल ने उसे नौकरी पर अपने फार्म हाउस में ही रख लिया।
 

मेरठ (Uttar Pradesh) । एक चोर जिस घर में चोरी किया उसी घर में वापस सामान लेकर पहुंच गया। चोरी का सामान माफीनामे के साथ लौटा दिया। फिर क्या मालिक ने पूरी बात सुनकर चोर को अपने फार्म हाउस पर ही नौकरी पर रख लिया। वहीं, लोग चोर और मालिक की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। यह घटना मोदीपुरम की है।

यह है पूरा मामला
एनएच-58 पर पल्लवपुरम थाना क्षेत्र रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव का नारायण फार्म हाउस है। जहां से कुछ दिन पहले हजारों रुपए के सामान चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच एक दिन पहले आरोपी खुद ही चोरी किया हुआ सामान लेकर रालोद जिलाध्यक्ष के पास पहुंच गया और माफी मांगने लगा।

चोरी करने का बताया ये कारण
जिलाध्यक्ष राहुल देव ने चोरी करने और अब सामान लौटाने का कारण पूछा तो आरोपी फफक कर रोने लगा। उसने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उसके खाने के लिए पैसे भी नहीं थे। इसलिए उसने चोरी की। लेकिन, उसे अपने किए का बहुत पछतावा है। ऐसे में राहुल ने उसे नौकरी पर अपने फार्म हाउस में ही रख लिया।