सार
प्रयागराज के शिवकुटी थाने में तैनात एक दरोगा और उसकी प्रेमिका ने भारी मात्रा में नींद की गोली खाकर आत्महत्या (Suicide) करने का प्रयास किया। हालाकि, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच शादी विवाह को लेकर विवाद से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) से इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया। जहां प्रयागराज के शिवकुटी थाने में तैनात एक दरोगा और उसकी प्रेमिका ने भारी मात्रा में नींद की गोली खाकर आत्महत्या (Suicide) करने का प्रयास किया। हालाकि, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ने शादी की बात को लेकर आपस में हुए झगड़े के बाद यह कदम उठाया था।
तैनाती के दौरान दारोगा की विधवा महिला से हुई थी नजदीकियां
मिली जानकारी के अनुसार, नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाला दारोगा मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है और पूर्व में उसकी तैनाती बहराइच में थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करके वह सिपाही से दारोगा बना। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले में बतौर सिपाही तैनाती के दौरान ही उसकी वहीं की एक महिला के साथ नजदीकी संबंध हो गए। महिला के पति की मौत हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं। सिपाही की दरोगा के पद पर नियुक्ति के बाद वह प्रशिक्षण के लिए शहर चला आया और महिला से बातचीत कम कर दी। जिस वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। कुछ समय बाद महिला ने शादी करने की बात कही तो दरोगा ने इंकार कर दिया।
अचानक दारोगा के कमरे पर पहुंची महिला, शादी की बात पर शुरू हुआ विवाद
शादी की बात इंकार करने के बाद महिला मानसिक तनाव में आने लगी। काफी समझाने बुझाने के बाद जब दारोगा ने बात नहीं मानी तो बीते 12 जुलाई को महिला उस दरोगा के शिवकुटी क्षेत्र स्थित किराए के कमरे में पहुंच गई। यहां महिला की ओर से शादी की बात शुरू की गई, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। मामूली कहासुनी इस कदर बढ़ी कि गुस्से में आकर पहले महिला ने नींद की कई गोलियां एक साथ निगल लीं। महिला की हालत बिगड़ी देख दारोगा ने भी नींद की गोलियां खा ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाने पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उन्हें सुबह घर भेज दिया गया।शाम को महिला शिवकुटी थाने भी पहुंची और पुलिसकर्मियों से कहती रही कि वह उसकी दरोगा से शादी करा दें। उस वक्त तो दरोगा का यही कहना था कि वह किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेगा। हालांकि बाद में दोनों आपस में बात करके थाने से चले गए।
सीएम योगी के निर्देश के बाद कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, यूपी के 4 जिलों में तैयार हुए हेलीपैड