सार

सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक कामरान अमीन की गिरफ़्तारी महाराष्ट्र और यूपी STF द्वारा की जा चुकी है। कामरान की गिरफ्तारी पर नाराज उसके एक साथी ने यूपी पुलिस पर कामरान को छोड़ने का दबाव बनाया था। यही नही उसने पुलिस को धमकाते हुए कहा था कि अगर कामरान को नही छोड़ा तो अंजाम बेहद गम्भीर होंगे

लखनऊ(Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक कामरान अमीन की गिरफ़्तारी महाराष्ट्र और यूपी STF द्वारा की जा चुकी है। कामरान की गिरफ्तारी पर नाराज उसके एक साथी ने यूपी पुलिस पर कामरान को छोड़ने का दबाव बनाया था। यही नही उसने पुलिस को धमकाते हुए कहा था कि अगर कामरान को नही छोड़ा तो अंजाम बेहद गम्भीर होंगे। पुलिस को धमकी देने वाले इस शख्स को भी नासिक से UP STF और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का यूपी से ही गहरा कनेक्शन है। 

बता दें कि पिछले दिनों कामरान नाम के एक शख्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को फोन करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस और UP STF ने धमकी देने वाले शख्‍स को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि रविवार को इस आरोपी को UP STF ने अदालत में पेशकर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली और अब 25 वर्षीय आरोपी कामरान से पूछताछ चल रही है। कामरान के ही एक दूसरे साथी फैसल ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने व डायल 112 के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर फोन कर कामरान को छोड़ने के लिए धमकी दी थी। उसने पुलिस को बात न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 

ये है गिरफ्तार फैसल का यूपी से कनेक्शन 
UP STF और महाराष्ट्र ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया फैसल नासिक में अपने मामू के घर पर रहकर बीकॉम कर रहा है। फैसल के मामू एक मस्ज़िद और मदरसे के संचालक हैं जहां पर फैसल भी धार्मिक शिक्षा के लिए जाता है। फैसल के पिता मोहम्मद वहाब यूपी के बस्ती जिले के अंबिका प्रताप नारायण लॉ कॉलेज में लेक्चरर हैं। फैसल ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कामरान अमीन को पुलिस हिरासत से न छोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी यूपी 112 के हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर दी थी। जिसके बाद गोमतीनगर थाने के सीयूजी नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी। 

STF द्वारा गिरफ्तार करने के पहले ही डिलीट किया मैसेज 
UP STF ने फैसल का नंबर ट्रेस कर महाराष्ट्र एटीएस को दिया जिसके बाद एटीएस ने नासिक से फैसल को गिरफ्तार किया। पुलिस हिरासत में फैसल ने अपना जुर्म कबूला लेकिन धमकी वाला मैसेज उसने मोबाईल से डिलीट कर दिया था। अब UP STF ट्रांजिट रिमांड पर फैसल को यूपी ला रही है।  दूसरी ओर UP STF ने अदालत में पेशकर धमकी देने वाले आरोपी कामरान की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली और अब उससे पूछताछ चल रही है। कामरान ने पूछताछ में बताया कि उसे सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बदले एक करोड़ रुपये देने का वादा किया गया । हालांकि उसने यह नहीं बताया है कि पैसों का ऑफर देने वाला शख्स कौन है और कहां का रहने वाला है।