सार
अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसमें साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें, जो उसके पास है। इसकी 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था। उसका दावा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । पुलिस ने 'कोरोना बाबा' को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी सीएमओ की शिकायत पर की है। पकड़े गए शख्स का नाम अहमद सिद्दीकी है, जो ढोंगी तांत्रिक है। लखनऊ के एडिशनल सीपी (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि सीएमओ की ओर से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत जवाहर नगर निवासी अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके मुताबिक, आरोपी खुद को कोरोना वाला बाबा बताकर लोगों को ताबीज़ बेच कर ठगी कर रहा था.
दुकान के सामने लगाया था बोर्ड
अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसमें साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें, जो उसके पास है। इसकी 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था। उसका दावा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा।
सीएम ने कही ये बातें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 11 रोगी पाए गए हैं। इनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद और एक-एक मरीज नोएडा एवं लखनऊ के हैं। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और एक का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में हो रहा है। वहीं, नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद कंपनी के 707 कर्मचारियों को निगरानी में रखा गया है।