सार

कानपुर के बिल्हौर थाना कानपुर आउटर के गौरी गांव में रविवार देर शाम कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने की कोशिश में जुटे  तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। कुएं के भीतर 3 लोगों की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (kanpur) जिले में रविवार देर शाम ग्रामीणों की ओर से एक जानवर को बचाने के लिए शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन रात होते होते मातम में तब्दील हो गया। कानपुर के बिल्हौर थाना कानपुर आउटर के गौरी गांव में रविवार देर शाम कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने की कोशिश में जुटे  तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। कुएं के भीतर 3 लोगों की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है। 

भैंस के बच्चे को बचाने के लिए उतरे थे दो भाई समेत 4 लोग
मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के मोहद्दीनपुर गांव के मजरा गौरी निवासी मेवालाल निषाद के भैंस का बच्चा गांव के बीच में स्थित 25 फीट गहरे कुएं में रविवार की शाम को गिर गया। भैंस के बच्चे के गिरने पर मेवालाल के भाई रामगुलाम का 18 वर्षीय बेटा प्रदीप वहीं के रहने वाले रामकुमार के 20 वर्षीय बेटे के साथ रस्सा बांधकर कुएं में उतरा था। दोनों ने रस्से से भैंस के बच्चे को बांधा, लेकिन जब तक उसे ऊपर ला पाते दोनों जहरीली गैस की चपेट में आने से अचेत होकर गिर पड़े। काफी समय बाद आवाज देने के बाद भी कोई हरकत नहीं हुई तो शैलेंद्र का 19 वर्षीय छोटा भाई योगेंद्र भी कुएं में उतर गया। वह दोनों को निकाल पाता इससे पहले ही वह भी अचेत होकर गिर पड़ा। तीनों के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। तीनों को बचाने के लिए मेवालाल के 42 वर्षीय भाई रामबहादुर को रस्सा बांधकर नीचे उतारा गया। आधी दूरी तक ही रामबहादुर पहुंचे थेऔर अचेत होने लगे। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें ऊपर खींचा और आनन-फानन में उन्हें सीएचसी बिल्हौर भेजा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

उपचार के दौरान 3 लोगों की हुई मौत
मामला गम्भीर होते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को दी। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी विल्हौर एवं बिल्हौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। कुएं में अचेत हुए लोगों को को किसी तरह बाहर निकलवाया और सभी को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 19 वर्षीय प्रदीप, 20 वर्षीय योगेन्द्र तथा 18 वर्षीय शैलेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और गुड्डू एवं राम बहादुर का उपचार शुरू कर दिया है। पुलिस कहना है कि कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से उक्त सभी लोगों की मौत हुई है।

सीएम योगी ने आर्थिक सहयोग देने का किया ऐलान
घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

 

VHP ने ईसाई मिशनरियों पर लगाया गांव में धर्मांतरण कराने का आरोप, ग्रामीण बोले- 'वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे'