सार
हंजल अंसारी ने करीब दो साल पहले नूरजहां से शादी की थी, जबकि वो पहले से शादी शुदा था। पीड़िता नूरजहां ने जब इस मामले में पति से बात करनी चाही तो उसने उसको मारा पीटा और तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । तीन तलाक का मामला फिर सामने आया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर हजल अंसारी ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है। इसके बाद समय पर रूम रेंट नहीं दिए जाने पर मकान मालिक ने भी पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में पीड़िता एसएसपी बंगले के बाहर धरने पर बैठ गई।
दो साल पहले हुई थी शादी
हंजल अंसारी ने करीब दो साल पहले नूरजहां से शादी की थी, जबकि वो पहले से शादी शुदा था। पीड़िता नूरजहां ने जब इस मामले में पति से बात करनी चाही तो उसने उसको मारा पीटा और तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया।
संतकबीरनगर में दर्ज है मुकदमा
एसएसपी बंगले के बाहर धरने पर बैठ पीड़िता को पुलिस थाने ले गई। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी ने नूरजहां से बात की तो पता चला कि उसने शादी के महीने भर बाद ही 13 अगस्त को संत कबीर नगर में इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और उत्पीडऩ की धारा में मुकदमा लिखाया था। फिर चोरी का भी केस लिखाया। ये सब मामले अभी अदालत में हैं।
मामले को सुलझाने में लगी पुलिस
नूरजहां का कहना है कि मुकदमेबाजी के बीच खुद पति यानी इंस्पेक्टर ने ही उसे बुलाकर यहां मेंहदौरी में कमरा दिलाया। मगर, अब वह फिर कन्नी काटने लगे हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक, अफसरों ने कहा है कि मामला पहले से कोर्ट में है इसलिए नया केस नहीं लिखना है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बात कर मामला सुलझाने की कोशिश की जाएगी।