सार
ईएमयू पैसेंजर ट्रेन संख्या 64152 पुरानी दिल्ली से अलीगढ़ जंक्शन की ओर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में रेलगाड़ी के पिछले इंजन से लगा हुआ डिब्बा पटरी से उतर गया। बेपटरी होने के बाद पलटने से बाल-बाल बच गई, जिससे कई लोगों की जान बच गई और बहुत नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पटरी कुछ दूर तक क्षतिग्रस्त हो गई।
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) । रेलवे जंक्शन अलीगढ़ में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दोपहर लोकल इएमयू पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई। बेपटरी होने के बाद भी करीब 200 मीटर तक घिसटती रही। इस दौरान ट्रेन पलटने से बच गई। इसके कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
पुरानी दिल्ली से निकली थी ट्रेन
ईएमयू पैसेंजर ट्रेन संख्या 64152 पुरानी दिल्ली से अलीगढ़ जंक्शन की ओर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में रेलगाड़ी के पिछले इंजन से लगा हुआ डिब्बा पटरी से उतर गया। बेपटरी होने के बाद पलटने से बाल-बाल बच गई, जिससे कई लोगों की जान बच गई और बहुत नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पटरी कुछ दूर तक क्षतिग्रस्त हो गई।
बाधित हुआ दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग
जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर प्लेस हो रही थी। मौके पर पहुंची रेलवे विभाग की टीम तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी। इसकी वजह से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग कुछ समय तक बाधित रहा।