सार

शुक्रवार सुबह चंदौली जिले में नेशनल हाईवे दो पर पंजाब से बिहार जा रहे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई।

चंदौली. शुक्रवार की सुबह चंदौली जिले में नेशनल हाईवे दो पर पंजाब से बिहार जा रहे एक ट्रेलर में  अचानक आग लग गयी।ट्रेलर में लोड केमिकल व 160 गैस चूल्हा जलकर राख हो गए। यह हादसा सैय्यदराजा कोतवाली इलाके के बगहीं कुंभापुर के पास हुआ। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें आसमान में काफी ऊंचाई तक उठ रही थीं और काले धुएं का गुब्बार  कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। इससे नेशनल हाइवे पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक ट्रेलर सहित पर लदा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पंजाब के राजपुरा से प्यूरीफायर का केमिकल और गैस चूल्हा लेकर एक ट्रेलर कोलकाता जा रहा था। सैय्यदराजा कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव के समीप, नेशनल हाईवे 2 के किनारे एक ढाबे के समीप चालक, ट्रेलर खड़ा कर क्लीनर के साथ खाना खाने चला गया। करीब दस बजे अचानक ट्रेलर में भीषड़ आग लग गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सैयदराजा कोतवाली पुलिस और फायरब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा समय लग गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी एसपी सिंह का का कहना है कि ट्रेलर पर केमिकल और 160 गैस चूल्हा लदे हुए था। केमिकल से आग भड़की थी।बताया जा रहा है की लाखों रुपये  नुक्सान हुआ है।