भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी में केवल गुंडाराज ही फ्री में दे सकते हैं। अपनी सरकार में उन्होंने केवल रामपुर और सैफई को ही बिजली दी थी, पूरे प्रदेश को इन्होंने अंधेरे में रखा था। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) द्वारा उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने और किसानों की सिंचाई पूरी तरह फ्री करने के वादे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी में केवल गुंडाराज ही फ्री में दे सकते हैं। अपनी सरकार में उन्होंने केवल रामपुर और सैफई को ही बिजली दी थी, पूरे प्रदेश को इन्होंने अंधेरे में रखा था। 

भाजपा के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्वीट में सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बसपा रही, तीन तीन बार सपा ने शासन किया, अखिलेश यादव खुद पांच साल मुख्यमंत्री रहे। क्यों नहीं बिजली फ्री कर दी? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में रहे तो आजम खां के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली की हालत 'आई नहीं कि गयी' वाली थी।

Scroll to load tweet…

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गुंडाराज फ्री देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। अब तो अखिलेश यादव राम मंदिर बनाने के भी दावे कर रहे हैं, जबकि सबको पता है कि रामभक्तों पर गोली सपा ने ही चलवाई थी। उन्होंने कहा कि झूठ का ढोल पीटने वालों की विश्वसनीयता शून्य है। लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है।
BSP महासचिव ने विपक्षियों पर बोला हमला, कहा- 'बीजेपी और सपा एक सिक्के के दो पहले, दोनों का चाल-चरित्र एक'

फ्री बिजली देने की बात पर CM योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- बबुआ तुम तो अपनी सरकार में बिजली ही नहीं देते थे