सार


मऊ जिले में पेपर आउट कराने के मामले में देर शाम जांच में तीन सेटों के चल रहे साल्व में से दो फेक पाए गए हैं, जबकि एक सेट पेपर कोर्ड (एक्स-वाई) आउट हो गया है।

मऊ (Uttar Pradesh) । यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफिया सक्रिय हैं। मऊ में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र आउट होने की खबर से हड़कंप मच गया है। साल्व वाट्सएप ग्रुपों में वायरल होते ही पूरा प्रशासन सक्रिय हो गया है। 

जांच में ये बातें आईं सामने
मऊ जिले में पेपर आउट कराने के मामले में देर शाम जांच में तीन सेटों के चल रहे साल्व में से दो फेक पाए गए हैं, जबकि एक सेट पेपर कोर्ड (एक्स-वाई) आउट हो गया है।

दो शिक्षक गिरफ्तार
जांच में पता चला कि बड़रांव ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने पेपर का साल्व कर वायरल किया है। सूचना मिलते ही शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध थाना सरायलखंसी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

69 केंद्रों की परीक्षा रद्द
जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने मीडिया से इसे लेकर बातचीत की। देर शाम जांच में तीन सेटों में से एक सेट का साल्‍व्‍ड पेपर मैच हुई है। उन्होंने कहा कि पेपर आउट होने के चलते जनपद के 69 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है।