सार

 

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही है. इसके लिए बोर्ड परीक्षाओं में शामिल 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की ईमेल आइडी जुटाई जा रही है. माना जा रहा है कि यह काम पूरा होते ही जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही है. इसके लिए बोर्ड परीक्षाओं में शामिल 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की ईमेल आइडी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि यह काम पूरा होते ही जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और यूपी रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

स्टूडेंट की ईमेल आइडी जुटा रहा बोर्ड
बता दें कि युपी बोर्ड के एक लाख से अधिक छूटे छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित प्रायोगिक परीक्षाओं का अतिरिक्त चरण 20 मई 2022 को समाप्त हो गया है. जबकि 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 8 मई को पूरा कर लिया गया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।

इस बार मेल पर रिजल्ट भेजने की तैयारी
इस बार वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के साथ ही यूपी बोर्ड ईमेल पर भी रिजल्ट उपलब्ध कराने की तैयारी कर चुका है। स्टूडेंट्स को उनका यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घर बैठे ईमेल आईडी पर मिलेगा। इससे स्टूडेंट को साइबर कैफे नहीं जाना होगा और वो घर बैठे अपना रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे।

कब आ सकता है रिजल्ट : 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से अब तक रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 मई 2022 तक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम पूरा हो चुका है और अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।

UP Board Result 2022: जानें कब आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट कर रहे इंतजार

यूपी बोर्ड: विद्यार्थियों को एक हाथ में किताब और दूसरे में माउस देने की तैयारी, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं