सार

यूपी के बदायूं पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि BJP के लोग कह रहे हैं गर्मी निकाल देंगे। लेकिन जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ उनके कार्यकर्ता और नेता ठंडे पड़ गए हैं। जब यहां पर वोट पड़ेगा तो रहे बचे भी ठंडे पड़ जाएंगे। उनके जो छोटे नेता है वो छोटा झूठ बोल रहे। जो बड़े नेता है वो बड़ा झूठ बोल रहे। 

बदायूं: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने जनता से सवाल किया कि आप कितने वोट और कितनी सीटों से जिताने वाले हो। अखिलेश ने कहा कि पूरा सफाया होने जा रहा है एक भी सीट कोई दल नहीं जीत पाएगा। बीते दिनों आपको काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा होगा। खाद नहीं मिली और मिली भी तो बोरी में से चोरी हो गई। बीजेपी के लोग कहते थे गरीब हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज से चलेंगे। लेकिन जब से सत्ता में आए हैं तो डीजल और पेट्रोल ही इतना महंगा कर दिया कि नौजवान की मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही। अगर भाजपा फिर से सत्ता में आई तो हो सकता है पेट्रोल 200 के पार हो जाए। 

'पहले चरण के मतदान के बाद नेता पड़े ठंडे'
भाजपा के लोग कह रहे हैं गर्मी निकाल देंगे। लेकिन जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ उनके कार्यकर्ता और नेता ठंडे पड़ गए हैं। जब यहां पर वोट पड़ेगा तो रहे बचे भी ठंडे पड़ जाएंगे। उनके जो छोटे नेता है वो छोटा झूठ बोल रहे। जो बड़े नेता है वो बड़ा झूठ बोल रहे। और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे। किसानों की आय दोगुनी करने वाला बयान सभी को याद होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

अखिलेश यादव ने युवाओं से सवाल किया कि आपके हाथ में स्मार्टफोन दिखाई दे रहे हैं क्या ये बाबा मुख्यमंत्री ने दिए हैं। लखनऊ में तो खूब स्मार्टफोन बंटे लेकिन क्या यहां मिला। क्या किसी को लैपटॉप मिला। बाबाजी तो कह रहे थे कि लाखों बांट दिया। पता नहीं बीजेपी वाले कौन सी टैबलेट देते रहे जो किसी को कुछ नहीं मिला। कभी सोचना बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप क्यों नहीं दे रहे? क्योंकि वह खुद चलाना नहीं जानते हैं। सुनने में आया है कि वह अब मोबाईल भी नहीं चला पा रहे हैं। जो इस जमाने की चीजे न समझता हो वह प्रदेश को आगे कैसे ले जाएगा। अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

यूपी चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी सलीम खान समाजवादी पार्टी में शामिल