सार
गोरखपुर में अमित शाह का रोड शो प्रचार के आखिरी दिन 1 मार्च को होगा। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। रोड शो दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच होगा।
अनुराग पाण्डेय
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में अब सभी पार्टियां छठवें और 7वें चरण के चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर लग गई हैं। पूर्वांचल की 62 सीटों के लिए 6वें और 7वें चरण में 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होना है। गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा। वहीं आजमगढ़ मंडल की 21 सीटों पर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा। इसके चलते अब यहां सभी पार्टियों के नेताओं को जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के रोड शो की तारीख तय हो गई है। उनका रोड शो गोरखपुर में प्रचार के आखिरी दिन 1 मार्च को होगा। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। रोड शो दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच होगा। इसके अलावा 24, 25 और 27 फरवरी को भी अमित शाह पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में जनसभाएं और रैली करेंगे।
मनोज तिवारी करेंगे चुनावी सभाएं
दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी 26, 27 और 28 फरवरी को गोरखपुर में चुनावी सभाएं करेंगे। 23 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और 25 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम भी फाइनल हो गया है।
प्रियंका और मायावती भी करेंगी जनसभा
बसपा सुप्रीमो मायावती 26 फरवरी को गोरखपुर स्थित चंपा देवी पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगी। यह उनकी पहली रैली होगी, जहां से वह 28 विधानसभा के मतदाताओं को साधेंगी। इसके अलावा सतीश चंद्र मिश्रा 28 फरवरी को पिपराइच और महराजगंज में सभा करेंगे। पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह भी सभाएं करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22 फरवरी को सहजनवां में जनसभा करेंगे। वहीं 25 फरवरी से अखिलेश यादव समेत तमाम पार्टी के बड़े नेता सभा करेंगे। अखिलेश के अलावा नरेश उत्तम पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, व्यास गौड़, आरके चौधरी समेत कई नेता प्रचार करेंगे। इसी प्रकार माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी, सचिन पायलट, आचार्य प्रमोद कृष्णनन का भी कार्यक्रम गोरखपुर में लगेगा।
पार्टी को मजबूती देने 27 को आएंगे ओवैसी
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर जनाब असदउद्दीन ओवैसी 27 फरवरी को गोरखपुर आएंगे। वह जिलाध्यक्ष एवं ग्रामीण विधानसभा सभा प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम के पक्ष में चुनावी जनसभा को करेंगे। यह जानकारी चुनाव संचालक मोहम्मद अल्ताफ ने एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यालय के हवाले से दी है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
Inside Story: यूपी चुनाव में जानिए उन्नाव की बांगरमऊ, सफीपुर और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र का हाल