सार

यूपी चुनाव में मतदान को लेकर महंत राजू दास ने कहा कि मतदान के पीछे मुद्दा नहीं बल्कि यह आस्था का विषय है। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या का विकास हो इसको लेकर ही जनपद की जनता को वोट करना चाहिए।

अयोध्या: पांचवे चरण के मतदान के बीच महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने जाकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में मतदान के पीछे कोई मुद्दा नहीं आस्था का विषय है। सनातन धर्म संस्कृति, हिंदू और हिंदुत्व का विषय है यह चुनाव। अयोध्या विकसित हो उसमें किसी भी प्रकार का रोड़ा न हो इसको लेकर ही मतदान किया गया है। महंत राजू दास ने कहा कि यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ की ही सरकार बनेगी। अयोध्या में राम जन्मभूमि का निर्माण कार्य हो रहा है किसी तरह से अयोध्या को और भी भव्य रूप में विकसित किया जाए इसको लेकर वोट किया गया है। 

पूर्ववर्ती सरकार पर बोला हमला
पूर्ववर्ती सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में जब सपा सरकार थी तो कई जगह दंगे होते थे, आतंकवादी पकड़े जाते थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में के बाद कानून व्यवस्था चाक चौबंद हुई है। सीएए-एनआरसी के दौरान जब भटके नौजवानों ने दंगा किया तो उनसे ही इसकी भरपाई हुई। हिंदू और मुस्लिम सभी चाहते हैं कि अमन शांति बना रहे इसको लेकर ही लोग मतदान कर रहे हैं। पहले हमें लोग फोन करके कहते थे अयोध्या में कूकर बम मिला, रेलवे स्टेशन पर बम मिला, जन्मभूमि पर हमला हुआ। लेकिन आज के समय में अयोध्या पूरी तरह से शांति के माहौल में हैं। इन्हीं चीजों के मद्देनजर यूपी चुनाव में मतदान किया गया है।

गौरतलब है कि अयोध्या में मतदान को लेकर लगातार वोटर्स में उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही भारी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच लोगों में जागरुकता अभियानों का असर साफतौर पर दिखाई दे रहा है। लोग बढ़-चढ़कर मतदान करने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरुक करते हुए देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में जब महंत राजू दास ने जाकर भी मतदान किया। महंत राजू दास ने भी लोगों से जाकर वोट अपील की। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान