सार
करहल में मतदेय स्थल संख्या 266 पर फिर से मतदान होगा। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी हैं। एसपी सिंह बघेल की ओर से कई बूथों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
मैनपुरी: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तृतीय चरण अंतर्गत मैनपुरी जनपद के 110- करहल विधानसभा के मतदेय स्थल संख्या 266 प्राथमिक विद्यालय, जसवंतनगर में वेबकास्टिंग के माध्यम से कतिपय अनधिकृत व्यक्ति के वोटिंग कम्पार्टमेंट के निकट पाए जाने को लेकर पुनर्मतदान के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद पुनर्मतदान 23 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच में होगा। इसी के साथ जानकारी दी गयी कि संबंधित मतदेय स्थल की पोलिंग पार्टी के सदस्यों और अन्य संबंधित के विरुद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही जनपद द्वारा की जा रही है।
बघेल ने की थी शिकायत
करहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने मतदान के दौरान 64 बूथों पर कैप्चरिंग को लेकर शिकायत की थी। इसी के साथ दन्नाहार के बूथ नंबर 110 का वीडियो भी जारी किया था। शिकायत पत्र में बघेल ने कहा था कि कई बूथ पर महिलाओं को खड़ा करके लगातार वोटिंग कराई गई। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया कि कई मतदाताओं को डरा धमका कर सपा के पक्ष में वोट के लिए मजबूर किया गया।
करहल में आमने सामने हैं अखिलेश और बघेल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल करहल में आमने-सामने हैं। चुनाव के दौरान जब एसपी सिंह बघेल से सवाल किया गया कि क्या मैनपुरी में सपा के गढ़ का मिथक टूटेगा तो उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह मिथक इस बार टूटेगा।
आपको बता दें कि चतुर्थ चरण में 9 जनपद पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में चुनाव होगा। इसी दौरान मैनपुरी में भी इस बूथ पर पुनः मतदान होगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: नड्डा बोले- रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के पास जाना, यह संस्कृति भारत में PM मोदी लेकर आए
हैसियत कम होने के बावजूद अभी भी यूपी चुनाव में भाजपा के साथ ही क्यों हैं मेनका और वरुण गांधी