सार
यूपी चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम मोदी ने प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोक दी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रोड शो कर विपक्षियों को भी भाजपा की ताकत का एहसास करवाया। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी की टोपी खासा चर्चाओं में रही। पीएम रोड शो में बनारसी अंदाज में नजर आएं।
लखनऊ: यूपी चुनाव के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां वाराणसी में चुनावी अभियान को धार देने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। रोड शो में पीएम पूरे बनारसी अंदाज में नजर आए। पीएम ने रोड शो में खादी की सदरी पहन रखी थी। रोड शो के दौरान पीएम की भगवा टोपी भी खूब चर्चाओं में रही। पीएम ने पहली बार इस तरह की टोपी को पहना था। इसको लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।
जहां जाते हैं वहीं के रंग में नजर आते हैं पीएम मोदी
ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी अपने परिधान को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी पीएम कई बार अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है जहां पीएम मोदी जाते हैं वहां के ही परिधान को वह धारण करते हैं। इससे पहले भी कई रैलियों के दौरान वह अपने पहनावे के चलते चर्चाओं में रह चुके हैं। ज्ञात हो कि पंजाब की रैली के दौरान वह पगड़ी पहने नजर आए। उत्तराखंड में भी उत्तराखंडी टोपी पहनकर रैली को संबोधित किया था।
चुनाव के दौरान और सिर्फ देश में ही नहीं अलग-अलग देशों में भी जब पीएम मोदी गए हैं तो वहां उन्होंने वहीं के परिधान को धारण किया है। इसको लेकर कई बार पहले भी चर्चाएं हुई है।
बनारस में वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश
पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान गमछा और टोपी को पहन रखा था। इसके जरिए कहीं न कहीं वोकल फॉर लोकल और बनारसीपन का संदेश देने का भी प्रयास हुआ। पीएम ने जो टोपी पहनी थी वह सुभाष चंद्र बोस के अंदाज में पहनी थी। इसके जरिए पीएम ने बनारस के बंगाली मतदाताओं को भी रिझाने का प्रयास किया। पीएम मोदी की इस भगवा टोपी और गमछे को लेकर खूब चर्चाएं हुईं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब