सार
गाजियाबाद में प्रियंका गांधी की एक झलक देखने के लिए महिलाओं और युवतियों की भीड़ देखी गई। इस दौरान लोगों ने उन पर फूलों की बारिश भी की। प्रियंका ने कहा कि दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन में उनका बिजनेस चौपट हो गया, जो दोबारा पटरी पर नहीं आया।
गाजियाबाद: कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि राजनीति में चर्बी और गर्मी की भाषा नहीं होनी चाहिए, देश में विकास की भाषा बोली जानी चाहिए। युवाओं की रोजगार और दुकानदारों की दिक्कतों को विषय पर चर्चा होनी चाहिए।
प्रियंका गांधी शुक्रवार को गाजियाबाद विधानसभा के प्रत्याशी सुशांत गोयल के समर्थन में घर-घर जनसंपर्क करने विजयनगर क्षेत्र के कृष्णा नगर-बागू क्षेत्र में पहुंची थी। जनसंपर्क की शुरुआत में महिलाओं और युवतियों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की। दुकानदार बता रहे हैं कि लॉकडाउन में व्यापार चौपट हो गया है तो फिर पटरी पर नहीं आ पाया।
प्रियंका ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में हर दुकानदार, छोटे बिजनेस करने वालों की यह समस्या है। केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें छोटे व्यापारियों के लिए कोई भी राहत नहीं है। सिर्फ बड़े उद्योगपतियों और उनके चंद मित्रों को आगे बढ़ाने की बात की है।
दुकान पर रुककर 15 मिनट तक की चर्चा
प्रियंका गांधी इस दौरान एक दुकान पर तकरीबन 15 मिनट तक रुकी और आर्थिक हालातों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के दुकानदारों से उनकी दुकानों पर जाकर बातचीत की। प्रियंका गांधी की एक झलक देखने के लिए समर्थकों से लेकर महिलाएं और युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
रुद्राक्ष माला के सोने से महंगा है सीएम योगी के कान का कुण्डल, रिवाल्वर और राईफल भी हैं मौजूद