सार

सपा ने चुनाव के बीच ईवीएम राग अलापना फिर से शुरु कर दिया है। यूपी चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मतदान का ब्यौरा मांगा है। इसको लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। यह पत्र सपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से लिखा गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है। हालांकि इससे ठीक पहले सपा ने ईवीएम (EVM) राग अलापना शुरु कर दिया है। पूर्व में भी अखिलेश यादव समेत विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात की थी। 

गौरतलब है कि सभी राजनीतिक दल लगातार यूपी चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की बात करते रहे हैं। इसी कड़ी में सपा ने मतदान के बाद ईवीएम में वोटों की गड़बड़ी न हो इसके लिए चुनाव आयोग से मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी के जरिए पोलिंग एजेंट को फार्म-17-ग की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है। 

इसको लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र में मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग एजेंट को मतदान में इस्तेमाल ईवीएम का नंबर, मतदेय स्थल की संख्या, कुल मतदाता, कुल पड़े मत आदि का विवरण फार्म- 17 ग में भरकर उसकी प्रमाणित प्रति देने की अपील की गई है। 

उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में कई स्थानों पर पीठासीन अधिकारियों ने पोलिंग एजेंट को फार्म-17 ग नहीं देने की शिकायत मिली  है। इससे स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव होने पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

यूपी चुनाव 3rd फेजः 16 जिला-59 सीट, अखिलेश-शिवपाल से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक की किस्मत दांव पर