सार

यूपी चुनाव के दूसरे चरण को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। हालांकि इस बीच 8 सीटों पर सुरक्षा काफी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है। पूर्व में चुनाव के दौरान हुई घटनाओं के बाद इस बार के मतदान से पहले यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस टीम लगातार फ्लैग मार्च करके भी लोगों से शांति व्यवस्था की अपील कर रही है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो चुका है। हालांकि दूसरे चरण में शांति व्यवस्था बड़ी चुनौती है। दूसरे चरण में 3 जिलों की आठ संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाना बड़ी जिम्मेदारी है। देवबंद समेत 8 विधानसभा क्षेत्रों में 14 फरवरी को न सिर्फ अतिरिक्त फोर्स का पहरा होगा बल्कि शरारती तत्वों पर भी तगड़ी नजर होगी। इस दौरान मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। 

आपको बता दें कि सहारनपुर की देवबंद, रामपुर की मनिहार, संभल की संभल और असमोली सीट, बिजनौर की नगीना, धामपुर व बिजनौर सीट को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। देवबंद के शब्बीरपुर गांव में भी वर्ष 2017 में जातीय हिंसा के बाद इसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। आशंका बताई जा रही है कि यहां शरारती तत्व गड़बड़ी कर सकते हैं। संवेदनशील श्रेणी में रखे जाने के साथ ही इन क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस की अतिरिक्त कंपनियां तैनात रहेंगी। इन क्षेत्रों की सभी गतिविधियों पर पुलिस का सख्त पहरा है।

देवबंद समेत कई जगहों से संदिग्ध आतंकी पकड़े जा चुके हैं। हमेशा ही एटीएस की नजर इस क्षेत्र पर रही है। मिलीजुली आबादी के चलते ही इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य रूप से सोशल मीडिया सेल और क्षेत्र में वायरल हो रहे मैसेजों पर भी 24 घंटे नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

यूपी चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी सलीम खान समाजवादी पार्टी में शामिल