सार
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह बरेली में रैली कर रहे हैं। यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जात-पात देखे बिना हर एक व्यक्ति का विकास करती है। नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं भेजीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन योजनाओं को आप तक पहुचांने का काम किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। राजनीतिक दलों का दूसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। चुनाव प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बरेली पहुंचे। वहां भोजीपुरा के सहारा मैदान में जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफिया को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। ये परिवर्तन सपा, बसपा नहीं ला सकती है। योगी सरकार ने यूपी से माफियाराज को खत्म किया। आज अतीक अहमद, आजम खान जेल में हैं। लोगों में डर का माहौल खत्म हुआ है।'
खून की नदियां तो छोड़ो, कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई
अमित शाह ने संबोधन के दौरान सपा, बसपा, कांग्रेस, सपा को आड़े हाथों नहीं लिया। उन्होंने कहा कि, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम धारा 370 हटाना चाहते थे और सपा, बसपा, कांग्रेस विरोध करती थी। जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर गया तो ये अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी। अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई।'
अमित शाह ने कहा, 'पीएम मोदी के प्रयास से कश्मीर से 370 हटाई गई। दस साल सपा, बसपा के सहयोग से केंद्र में कांग्रेस की सरकार चली। आए दिन भारत में पाक से आलिया, मालिया घुस जाते थे। यहां दंगा करते थे। मोदी सरकार में जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर उन्हें मार गिराया। आज भाजपा की सरकार में कोई देश भारत को आंख उठाकर नहीं देख सकता।'
अखिलेश बाबू, गरीबों को इलाज क्यों नहीं मिला
शाह ने कहा कि BJP ने हर गरीब को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड बनाया, जिससे हर गरीब परिवार अपना इलाज करवा सकता है। मैं पूछना चाहता हूं नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है अखिलेश बाबू, लेकिन आपके शासन में गरीबों को ये सुविधा क्यों नहीं मिली थी? अखिलेश बाबू ने गरीबों को इलाज नही मुहैया कराया था। भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी। गरीब बच्चियां जो 12वीं से आगे पढ़ेंगी उन्हें स्कूटी दी जाएगी।
BJP हर व्यक्ति का करती विकास
भारतीय जनता पार्टी जात-पात देखे बिना हर एक व्यक्ति का विकास करती है। नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं भेजीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन योजनाओं को आप तक पहुचांने का काम किया हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
Exclusive: उन्नाव मामले में आई मृतक युवती की PM रिपोर्ट
Special Story: यूपी चुनाव में 403 नहीं, इन 47 सीटों पर होगी रोचक लड़ाई, बदलेगा खेल