सार
अयोध्या जिले की पांचों विधानसभा में कांग्रेस पार्टी सोशल इंजीनियरिंग का नया शोध कर रही है। पार्टी यह जानती है कि प्रत्यक्ष रूप से वो कहीं भी सीधे तौर पर लड़ाई में नहीं दिख रही। इसलिए पुराने ट्रेंड से हटकर पार्टी नए जमाने के साथ चलने की कोशिश में है।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की पांचों विधानसभा में कांग्रेस पार्टी सोशल इंजीनियरिंग का नया शोध कर रही है। पार्टी यह जानती है कि प्रत्यक्ष रूप से वो कहीं भी सीधे तौर पर लड़ाई में नहीं दिख रही। इसलिए पुराने ट्रेंड से हटकर पार्टी नए जमाने के साथ चलने की कोशिश में है। पार्टी के शीर्ष नेताओं का मानना है अगर चुनाव नहीं भी जीते तो फिर भी अपना एक वोट बैंक पर सीधा हस्तक्षेप होगा। जिले में सशक्त विपक्ष बनेगा। पार्टी भी जान गई है कि ये नए दौर की राजनीति है। इसलिए जिताऊ रणनिति पर ही काम करना होगा।
अति पिछड़ों के साथ महिलाओं पर लगाया चुनाव में दांव
अयोध्या से रीता मौर्य, बीकापुर से अखिलेश यादव, गोसाईगंज से शारदा जायसवाल, मिल्कीपुर से बृजेश रावत और रुदौली से दयानंद शुक्ल को प्रत्याशी बनाया है। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उतारे प्रत्याशियों की सूची से यह बात साफ दिख रही है। इसके जरिए न केवल सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की गई बल्कि प्रदेश में चल रहे पिछड़े व अति पिछड़ों की सियासत को साधने की कोशिश भी हुई। कांग्रेस ने जिले की पांच में 3 विधानसभा क्षेत्रों में इस वर्ग के प्रत्याशी को उतारा। इनमें भी दो पिछड़ा वर्ग तो एक विधानसभा क्षेत्र से अति पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी है।
प्रतिज्ञा सम्मेलन से गांव गली पहुंचे कार्यकर्ता
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू कहते हैं पार्टी जातिवाद और भेदभाव को नहीं मांगती। अयोध्या विधानसभा में महिलाओं को तवज्जो दी गयी है। उन्होंने कहा इस बार के चुनाव में मतदाता जागरूक है। चुनाव के पहले ही पार्टी ने रणनीति तय कर ली थी। प्रतिज्ञा सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गांव-गांव और गली-गली गए। जिले में चुनाव के पहले हर बूथ पर मीटिंग हुई। सभी प्रकार के प्रकोष्ठ और वार्ड स्तर तक कमेटी बनी है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा का सीएम योगी पर पलटवार, बोलीं - जनता देगी जवाब