सार
यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार 10 फरवरी को चुनाव होना है। हालांकि अन्य चरणों के मतदान के लिए लगातार स्टार प्रचारकों की मांग बढ़ती जा रही है। प्रत्याशी और समर्थक यह चाहते हैं कि स्टार प्रचारक उनके क्षेत्र में आकर चुनाव प्रचार करें।
लखनऊ: पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता एक बार फिर से प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। जहां पर दूसरे चरण का मतदान होना हैं वहां स्टार प्रचारकों की काफी डिमांड है। लगभग सभी जनपदों में पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह, अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी की डिमांड की जा रही है।
स्टार प्रचारकों की है डिमांड
पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव के लिए आए जिससे वह ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर सके। प्रत्याशी और समर्थक तो चुनाव में जुटे हुए हैं लेकिन उनका मानना है कि स्टार प्रचारकों के आने के बाद उनके लिए चुनाव की राह आसाम हो जाएगी। यही कारण है कि चुनाव में स्टार प्रचारकों की डिमांड बढ़ रही है।
राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की भी है मांग
यूपी के जनपदों में स्टार प्रचारक के तौर पर राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की भी डिमांड हो रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष से लेकर बड़े नेता तक स्टार प्रचारकों के आने की तिथि फाइनल करवाने के लिए जुटे हुए हैं।
पहले चरण में इन सीटों पर है चुनाव
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP में योगी आ जाएगा तो आप लोगों को पूरा खा जाएगा, कुछ नहीं आता इसको: ममता बनर्जी