सार

यूपी के नोएडा के घरों में लगीं पानी की टोंटियां भी अब सुरक्षित नहीं रहीं। उसका कारण है कि बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किये गए है, उसके बावजूद भी चोर बेखौफ तरीके से बिल्डिंग में घुसकर वारदात को अंजाम देते हुए नज़र आ रहे है।

नोएडा: आपने एटीएम चोरी होती हुए देखा होगा, बाइक, ज्वेलरी और भी कई तरीके की चोरी होती आपने देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि चोर ने कभी पानी की टोटियां चुरार्ई हैं। लेकिन यूपी के नोएडा में चोर ने घर में लगी पानी की टोटिंयों की चोरी की है। जिसके बाद नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस टीम ने नीरज बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है।

लोगों ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ा 
दरअसल जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि नोएडा सेक्टर 62 में हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 से पानी की टोंटी चोरी करते हुए लोगों ने चोर को पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक नीरज उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है।

हिमगिरी बिल्डिंग के इंचार्ज ने सुनाई पूरी घटना
हिमगिरी बिल्डिंग के इंचार्ज निपुण कपूर ने बताया कि 'वह हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 का इंचार्ज है। उसने बताया कि रात करीब 9 बजे ओमप्रकाश नाम के शख्स ने फोन कर उसे बताया कि एक चोर बिल्डिंग में घुसा है। जहां से पानी की टोटियां तोड़ने की आवाज़ आ रही है'। जिसके बाद तुरंत पुलिस को बताया गया और पुलिस की टीम उसको गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

कपड़े में बांध रखी थी टोंटियां
इस पूरे मामले के बारे में जब सूचना मिली तो इंचार्ज निपुण ने गार्ड पंकज कुमार और ओमप्रकाश को बताया। जिसके बाद ये सब लोग वहां देखने पहुंचे तो देखा कि एक चोर टोटिंयों की चोरी करता हुआ दिख रहा है। खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर चोर ने भागने की कोशिश की लेकिन गार्ड ने सूझबझ के साथ उस चोर को पकड़ लिया। चोर जो टोंटियां चोरी की थी उनको उसने एक कपड़े में बांध कर रखा था। जब उस कपड़े को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से कुल 32 टोंटियां मिली।