सार
प्रयागराज के गंगा पार इलाके में 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें गैंगरेप की भी पुष्टि की गई है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज, जहां से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर 5 महिलाओं की हत्या और गैंगरेप की पुष्टि की गई है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद परिवार के बचे एकमात्र पुरुष सदस्य सुनील यादव ने पहले ही अपनी पत्नी और बहन के साथ गैंगरेप की आशंका जताई थी।
ये था पूरा मामला
संगम नगरी प्रयागराज के गंगा पार इलाके में 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि हत्याकांड में मृत महिलाओं के वैजाइनल की एफएसएल लैब रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। जबकि पुलिस पहले इस बात को मानने को तैयार नही थी।
एसएसपी प्रयागराज का स्टेटमेंट आया सामने
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने एक बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक 'पकड़े गए बदमाशों ने भी गैंगरेप करने की बात कबूल की थी। इसके बाद अब एफएसएल लैब फाफामऊ से आई रिपोर्ट में भी महिलाओं के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है। एसएसपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट में मानव स्पर्म पाए गए हैं। एसएसपी के मुताबिक मामले में गैंगरेप की धारा 376डी की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ आईपीसी की धारा 396, 120 बी और 201 लगाई गई है। आगजनी से संबंधित 436 की धारा बढ़ाई गई है।' एसएसपी अजय कुमार ने आगे बताया कि 'इस मामले में ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं। ताकि जांच की जा सके और अभियुक्तों को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।'
श्रावस्ती में खाना देने के बहाने विधवा से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर फोड़ दी गई आंख