सार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा है। मौर्या ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि चुनाव आते ही अखिलेश को जिन्‍ना की याद आ गई। 

अलीगढ़: यूपी में जैसे-जैसे 2022 विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) की तारीख के नजदीक आती जा रही है। वैसे ही राजनीतिक दलों के नेता भी अपनी जुबान से एक दूसरे पर तंज कस प्रहार करने लगे हैं। अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav maurya) 274 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा गया है। मौर्या ने अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) को लेकर कहा कि चुनाव आते ही अखिलेश को जिन्‍ना की याद आ गई। लेकिन इस बार अखिलेश को जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) भी नहीं बचा सकता है।

अलीगढ़ को दी बड़ी सौगात 
केशव प्रसाद मौर्या अलीगढ़ 274 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। जनसभा के दौरान डिप्टी सीएम ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव पास आते ही इनको देश बांटने वाले पाकिस्तान के जनक जिन्ना की याद आई है। लेकिन इस बार अखिलेश यादव को जिन्ना भी नहीं बचा सकता। जबकि 2022 में विपक्षियों को ना जिन्ना,ना आजम और ना ही अतीक अहमद और अंसारी जिता पाएंगे। केवल और केवल जनता भारतीय जनता पार्टी को जिताएगी।