सार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खारिज कर दिया है और विकास के लिए वोट दिया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि बसपा इतना खराब करेगी। समाजवादी पार्टी ने भी चतुराई से लड़ाई लड़ी थी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दलों को जनता के लिए जमीन पर काम करना होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में लगातार बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खारिज कर दिया है और विकास के लिए वोट दिया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि बसपा इतना खराब करेगी। समाजवादी पार्टी ने भी चतुराई से लड़ाई लड़ी थी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दलों को जनता के लिए जमीन पर काम करना होगा।

'उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा'
गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी ने भी अच्छी बढ़त बनाई हुई है। वहीं सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा  विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में बीजेपी की सरकार बनाती दिख रही है। चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 320 सीटों के शुरुआती रुझान में 200 सीट पर भाजपा और 89 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे होने के अलावा भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 08 एवं निषाद पार्टी 04 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 06 एवं सुभासपा एक 02 पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस 03 और बसपा 05 सीट पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर डाले नजर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 399 सीटों के रुझान में 248 सीट पर भाजपा और 114 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार में मत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी शामिल हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा गठबंधन की निकटतम उम्मीदवार से 2144 वोट से पीछे हो गये।