सार

समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पांच साल नौकरी का अब और न इंतज़ार होगा। उप्र में भाजपा को हटाने के लिए इंक़लाब होगा। भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालने का संकल्प लेकर इलाहाबाद से रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र अब अगले पांच साल नौकरी का इंतज़ार नहीं करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के सातवें चरण में कुछ समय ही शेष रह गया है। नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन अभी भी पार्टी के नेता एक दूसरे पर हमला करने से पीछे नहीं हट रहे है। इसी कड़ी में समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पांच साल नौकरी का अब और न इंतज़ार होगा। उप्र में भाजपा को हटाने के लिए इंक़लाब होगा। भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालने का संकल्प लेकर इलाहाबाद से रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र अब अगले पांच साल नौकरी का इंतज़ार नहीं करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बड़ी संख्या में छात्र ट्रेन पकड़ रहे हैं। क्योंकि कल सांतवे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। इसलिए छात्र समय से पहुंचकर मतदाता केंद्र में पुहंचकर मतदान करना चाहते है।

प्रयागराज के ज्यादातर हॉस्टल हुए खाली
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए छात्र काफी उत्साहित नजर आए है। पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा परिणाम के विरोध में पुलिस वालों ने जमकर पीटा था। जिसका असर अब प्रयागराज के स्टेशन में देखने को मिल रहा है। बता दें कि प्रयागराज के ज्यादातर हॉस्टल खाली हो गए हैं। सलोरी, छोटा बघाड़ा, गोविंदपुर इलाके के अधिकांश लाज में रहने वाले छात्र मतदान के लिए अपने अपने घरों की तरफ रूख कर चुके हैं। यही कारण है कि बस और पैसेंजर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो गई। प्रतिभागी छात्र उस समय तो कुछ नहीं कर पाए लेकिन लग रहा है कि अब अपने वोट से सरकार को जवाब देने वाले हैं। 

सोशल मीडिया के जरिए साध रहे विपक्षी दलों पर निशाना
यूपी की सत्ता में आने के लिए पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी-2 ताकत झोंकी तो वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी रहा। उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसके साथ ही नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान, रोड शो या रैलियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बंद भी नहीं किया। आखिरी चरण के मतदान में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं लेकिन पार्टी के नेता अभी भी विपक्षी दलों पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे है। फर्क इतना है कि किसी जनसभा या रैली में नहीं बल्कि सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: मयंक जोशी बोले- ब्राह्मण होने की वजह से नहीं मिला टिकट, सोच समझकर लिया निर्णय