सार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को अलीगढ़ के अतरौली में थे और सभा को संबोधित करते समय विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी पर जमकर हमलावर हुए।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सारे दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं। जिसके चलते पार्टियां विपक्ष पर जमकर हमला कर रही हैं फिर चाहे जनसभा में संबोधन के दौरान हो या सोशल मीडिया में ट्वीट के जरिए। किसी जगह भी विपक्ष को घेरने से नहीं चूकती हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को अलीगढ़ (Aligarh) के अतरौली में थे और सभा को संबोधित करते समय विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को साधते हुए कहा कि 'अखिलेश बाबू टीके का विरोध करते थे कि ये भाजपा का टीका है हम नहीं लगवाएंगे, उन्होंने देश और उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन बाद में खुद भी टीका लगवा लिया। अगर लोग उनकी बात मानकर टीका नहीं लगवाते तो क्या कोरोना की तीसरी लहर में बच पाते?'
इसके साथ ही उन्होंने बसपा (BSP) को भी निशाने में रखते हुए कहा कि बुआ-भतीजा की सरकारों ने अलीगढ़ की ताला फैक्ट्रियों पर ताला लगा दिया था। लेकिन भाजपा (BJP) सरकार आने के बाद ओडीओपी (ODOP) आया। अलीगढ़ में ताले की फैक्ट्री फिर से शुरू हो गई। अलीगढ़ को डिफेंस कोरीडोर से जोड़ा गया, जिससे यहां रक्षा उत्पाद बनाए जाएंगे और भारतीय सेना मजबूत होगी। अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल बाबा को फसलों में ही अंतर नहीं पता है। रबी और खरीफ की फसलों में क्या अंतर होता है वह जानते ही नहीं है। किसानों के विकास की बात करते हैं और कहते हैं आलू की फैक्ट्री लगा देंगे, बताओ आलू फैक्ट्री में होता है। जिसको ये नहीं पता आलू कहाँ होता है वह क्या किसानों का भला करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के साथ सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, राज्यमंत्री संदीप सिंह समेत विभिन्न जनप्रतनिधि भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।