सार

संत रविदास जयंती के मौके पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए बोला कि संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का सही से भला होगा।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब राजनीतिक दलों की निगाहें तीसरे चरण पर है। यही कारण है कि सभी बड़े नेता संत रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसी कड़ी में बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पावन पर्व को सोशल मीडिया के जरिये लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'मन चंगा तो कठौती में गंगा का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'

मायावती ने दूसरा ट्वीट कर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का भला होगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'सामाजिक परिवर्तन के संतों की परम्परा में जाने-माने संतगुरु रविदास जी जाति-भेद के ख़िलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे। ऐसे संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का सही से भला होगा तथा देश में विकास की गंगा आमजन को ज़रूर तृप्त करेगी।'

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी
संत रविदास जयंती के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने साधु संतों से बात की। इस दौरान सीएम ने लंगर भी खाया। यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी के वाराणसी पहुंचने को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

Inside Story: सरोजनीनगर सीट पर प्रोफेसर और IPS के बीच लड़ाई हुई दिलचस्प, जानें डिटेल में...

एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर केशव मौर्य बोले- यही है नई सपा, जो खिलाफ लड़े यूपी चुनाव उस पर करवाओ हमला