गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी ने भी अच्छी बढ़त बनाई हुई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा  विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। UP में 260 सीटों पर भाजपा आगे है, सपा को 120 पर बढ़त मिली है। करहल से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव कई हजार वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं, गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी ने भी अच्छी बढ़त बनाई हुई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

Scroll to load tweet…

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में बीजेपी की सरकार बनाती दिख रही है। चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 320 सीटों के शुरुआती रुझान में 200 सीट पर भाजपा और 89 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे होने के अलावा भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 08 एवं निषाद पार्टी 04 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 06 एवं सुभासपा एक 02 पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस 03 और बसपा 05 सीट पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर डाले नजर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 399 सीटों के रुझान में 248 सीट पर भाजपा और 114 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार में मत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी शामिल हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा गठबंधन की निकटतम उम्मीदवार से 2144 वोट से पीछे हो गये।

योगी सरकार आने पर गोरखनाथ में जश्न
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सातवें चरण की मतगणना के बाद
भाजपा के योगी आदित्यनाथ को 38633 वोट मिले
सपा की सुभावती उपेंद्रदत्त शुक्ला को 12357 मत मिले
बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन को 2707 मत मिले
योगी आदित्यनाथ लगभग 26000 मतों से आगे चल रहे हैं। 
गोरखपुर ग्रामीण से सपा के विजय बहादुर यादव करीब 2,000 मतों से आगे चल रहे हैं।