सार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा करहल से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जीत और अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं। मुलायम सिंह यादव जी को जबरन करहल भेजा। उन्होंने अखिलेश जी का नाम नहीं लिया। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी की निगाहें तीसरे चरण पर है। आज तीसरे चरण के लिए प्रचार थम जाएगा और 20 फरवरी को मतदान होना है। राजनीतिक दल अन्य चरणों के लिए भी जोरो-शोरो से लगी हुई है। समय के साथ-साथ नेताओं की जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'करहल से भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल जीत और अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं, आज मुलायम सिंह यादव जी को जबरन करहल भेजा। उन्होंने अखिलेश जी का नाम नहीं लिया। शायद मुलायम सिंह जी और चाचा शिवपाल सिंह भी चाहते हैं साइकिल पंचर हो और अखिलेश यादव जी चुनाव हारें।'

बता दे कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को करहल में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान वह मंच पर अपने भाषण को समाप्त करने लगे तो धर्मेंद्र यादव ने कहा वोट मांगिए वोट। फिर जब नेताजी ने वोट अपील की तो कहा जो भी प्रत्याशी है उसे जीत दिलाए। इसके बाद फिर मंच के पीछे से आवाज आई भइया (अखिलेश यादव) उम्मीदवार हैं यहां। जिसके बाद नेताजी ने अखिलेश यादव को जिताने की अपील की। इसी पर डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है कि शायद मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल सिंह नहीं चाहते है कि अखिलेश चुनाव जीते।

फर्रुखाबाद में डिप्टी सीएम ने बोला था हमला
फर्रुखाबाद में केशव प्रसाद मौर्य ने समजावादी पार्टी के मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि अखिलेश यादव जी ये मत समझना तुम गुंडों को दिखा दोगे तो लोग वोट डालने नहीं जाएंगे। अब वोट भी पड़ेगा और जनता आपको चोट भी करेंगी। उन्‍होंने मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले का जिक्र करते हुए कहा क‍ि करहल के हमारे प्रत्याशी जो पाल समाज का गौरव हैं, वो भारत सरकार के मंत्री भी हैं। उनपर समाजवादी पार्टी के पालतू गुंडों से हमला कराया गया। 

केशव प्रसाद मौर्य यही नहीं रुके, उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बेईमान सोचते हैं कि फिर आ जाएंगे। ये माफिया सोचते हैं कि आ जाएंगे, लेकिन आप सबको एक अच्छी खबर बताना चाहता हूं दो चरणों में हुए चुनाव में साइकिल उड़कर सैफई चली गई। हाथी भी उड़कर मायावती जी के बंगले में चला गया। वहीं कांग्रेस के पास तो फोटो खिंचवाने वालों के अलावा कोई बचा नहीं है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

यूपी चुनाव: राकेश टिकैत बोले- डिजिटल हो गन्ने का भुगतान, किसान जब घर पहुंचे तो खाते में पैसा पहुंच जाना चाहिए