सार

एक तरफ सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष में प्रत्याशियों ने अपनी जीत में हजारों से लाखों तक के करीब मतों की छलांग लगाई तो वहीं, कुछ बड़े दिग्गजों ने अपनी सीट गवां दी और किसी की तो जमानत ही जब्त हो गई।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरे होते ही मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में फिर एक बार अपना परचम लहराया है। ऐसे में किसी को तो पूर्ण बहुमत मिला और किसी ने विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाई। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष में प्रत्याशियों ने अपनी जीत में हजारों से लाखों तक के करीब मतों की छलांग लगाई तो वहीं, कुछ बड़े दिग्गजों ने अपनी सीट गवां दी और किसी की तो जमानत ही जब्त हो गई।  

बीजेपी के कई बड़े नेताओं को मिली हार
इस हार की कड़ी में उ. प्र. सरकार के उप-मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री और विपक्ष में चंद्रशेखर आजाद से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा और कई नेता व मंत्री शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी पल्लवी पटेल से 7,337 मतों से हार गए। इटवा में शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र व्दिवेदी समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पांडेय से 1,662 मतों के अंतर से हार गए। पट्टी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राम सिंह ने 22,051 मतों के अंतर से कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) को हरा दिया। इसके अलावा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफना सीट से समाजवादी पार्टी के संग्राम सिंह से 19,354 मतों से हार गए। और थाना भवन विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल के अशरफ अली खान ने गन्ना मंत्री सुरेश कुमार राणा को 10,806 मतों से हराया। इसके साथ ही सरधना सीट से विधायक संगीत सोम भी चुनावी मैदान में हार गए।  

नेताओं के साथ बाहुबली भी हारे
विधानसभा गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनावी मैदान में अपना दम-खम दिखा रहे चंद्र शेखर आजाद की तो जमानत ही जब्त हो गई। जहां सीएम योगी को 1 लाख 15 हजार 936 वोट मिले वहीं, चंद्र शेखर आजाद को सिर्फ 6,069 वोट मिले। हाल ही में बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की उम्मीदों पर तो पानी ही फिर गया। फाजिलनगर सीट पर बीजेपी नेता सुरेंद्र कुशवाहा से स्वामी प्रसाद मौर्य  32 हजार से भी ज्यादा मतों से हार गए। जौनपुर के बाहुबली कहे जाने वाले धनंजय सिंह भी चुनाव हार गए। मल्हनी सीट से जदयू प्रत्याशी धनंजय सिंह को इस सीट पर 79,338 मत मिले जबकि सपा के लकी यादव को 95,784 मत मिले।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं जीते चुनाव
कांग्रेस के उ. प्र. अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से चुनाव हार गए। भाजपा ने अजय कुमार लल्लू के सामने असीम कुमार को उम्मीदवार बनाया था।  जहां भाजपा के असीम कुमार को 1 लाख 14 हजार 957 वोट  मिले वहीं, कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू को सिर्फ 33370 वोट मिले और अजय कुमार लल्लू 81,587 वोट से चुनाव हार गए।