सार
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने अमित शाह का बगैर नाम लिए कहा, 'देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है…इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं।'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दलों की आपसी जुबानबाजी तेज होती जा रही है। चुनाव तारीख नजदीक आते-आते राजनीतिक दलों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से शुरू हो गया है। सभी दल के नेता एक-दूसरे पर सोशल मीडिया के सहारे हमला कर रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने अमित शाह का बगैर नाम लिए कहा, 'देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है…इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं।'
बता दे कि शनिवार को जयंत चौधरी ने वोटर्स के नाम एक चिट्ठी लिखी थी। उस चिट्ठी के जरिए भी उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला था। जयंत ने लिखा कि,उत्तर प्रदेश में बीते 5 साल सत्ता में बैठे लोगों की दुर्भावनाओं और कुशासन के कारण जनविरोधी रहे हैं। किसान के बढ़ते बोझ के विरुद्ध जब जब स्वर उठे, उन्हें कुचलने का प्रयास किया हुआ। सत्ताधीशों ने सामाजिक द्वेष, जातिगत और धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता को बांटने का काम किया। उस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि कुछ बातें आपके ध्यान में लाना चाहूंगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में बीते 5 साल सत्ता में बैठे लोगों की दुर्भावनाओं और कुशासन के कारण जनविरोधी रहे हैं। किसान के बढ़ते बोझ के विरुद्ध जब जब स्वर उठे, उन्हें कुचलने का प्रयास किया हुआ। सत्ताधीशों ने सामाजिक द्वेष, जातिगत और धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता को बांटने का काम किया।
जहां मौजूदा सरकार में साल दर साल दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं तो वहीं महिलाओं की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में रही। हर ओर वैमनस्य और आराजकता का माहौल बनाया गया। लेकिन हमने आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द से कुंठित मानसिकता के विचारों को अपने बीच हावी होने से रोक दिया। मुझे यह आप सभी के सहयोग से ही संभव जान पड़ा, यह सहयोग मेरे लिए गौरवान्वित करने वाला है। आज मेरी जिम्मेदारियों के निर्वाह में आप सभी की भागीदारी मेरे लिए बहुत ही जरूरी है। मैं करबद्ध होकर पुनः आप सभी से आपका स्नेह और आशीर्वाद मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके हित के संरक्षण के लिए समर्पित रहूंगा। जाति और धार्मिक पहचान पर टिके भेदभाव के विरुद्ध, आपके नागरिक अधिकारों और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।
आपको बता दे कि राष्ट्रीय लोक दल ने यूपी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 13 जनवरी को जारी की थी। तब पार्टी ने 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था। हालांकि उस सूची में पार्टी ने समाजवादी पार्टी के 10 उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था। वो सभी उम्मीदवार RLD के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि अपने 19 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया था। तो वहीं RLD की दूसरी सूची में सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी। इन सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी ने 15 जनवरी को की थी।