सार
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर विवाद गहराता का रहा है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी सरकार ने इसे टेकओवर करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन खर्च हुआ है। चर्चा है सरकार इस यूनिवर्सिटी पर प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी में है।
लखनऊ(Uttar Pradesh ). समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर विवाद गहराता का रहा है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी सरकार ने इसे टेकओवर करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन खर्च हुआ है। चर्चा है सरकार इस यूनिवर्सिटी पर प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि फर्जी दस्तावेजों के मामले में जेल में बंद सपा सांसद व पूर्व मंत्री आजम खान द्वारा की जौहर यूनिवर्सिटी पर पेंच फंसता जा रहा है। जमीन अधिग्रहण को लेकर काफी समय से आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी शुरू से ही विवादों में घिरी रही। इस मामले में कई केस न्यायालय में पेंडिंग हैं। इसके आलावा जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी जमीनों पर कब्जा व सरकारी पैसे के दुरुपयोग का भी आरोप लगा है।
ट्रस्ट के माध्यम से होता है यूनिवर्सिटी का संचालन
पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के दौरान रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना तत्कालीन मंत्री आजम खान ने करवाया था। इस यूनिवर्सिटी का संचालन एक ट्रस्ट करता है, इसके संस्थापक और कुलाधिपति आजम खान ही हैं। यूनिवर्सिटी का संचालन करने वाले जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष आजम खान ही हैं। आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम इसके सीईओ हैं।