सार
कलेक्ट्रेट परिसर में सपा प्रत्याशी हरिश कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने जा रहा था। दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी प्रांसु दत्त द्विवेदी भी कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ पहुंच गए। दोनो दलों के समर्थक आपस में मारपीट करने लगे। जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा के लोगों को जमकर पीटा।
फर्रुखाबाद: एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हो गया। सपा प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए नामांकन दाखिल करने जा रहा था। तभी भाजपा समर्थकों और सपाई आपस में भिड़ गए। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी प्रांसु दत्त द्विवेदी भी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए पहुचें थें। सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले मेरे साथ मारपीट की फिर मेरा कुर्ता भी फाड़ा।
कलेक्ट्रेट परिसर में सपा प्रत्याशी हरिश कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने जा रहा था। दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी प्रांसु दत्त द्विवेदी भी कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ पहुंच गए। दोनो दलों के समर्थक आपस में मारपीट करने लगे। जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा के लोगों को जमकर पीटा। इतना ही नहीं नामांकर करने पहुंचे सपा प्रत्याशी का कुर्ता भी फाड़ दिया। बाद में मामला बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिस बल ने सपा प्रत्याशी को सुरक्षा के साथ नामांकन कक्ष तक पहुंचाया।
बीजेपी ने की 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
शनिवार को बीजेपी की ओर से 30 नामों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने बचे हुए 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने सोमवार को पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने सुल्तानपुर, कानपुर-फतेहपुर, जौनपुर, बस्ती-सिद्धार्थनगर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र से प्रत्याशियों को उतारा है।
यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी ने अभी वाराणसी, मिर्जापुर और जौनपुर में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। भाजपा ने आज सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंशी, वाराणसी से डॉ सुदामा सिंह पटेल, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
निकाय कोटे की सीटों पर होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव दो चरण में संपन्न होने हैं। स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं। इसमें एटा, मथुरा-मैनपुरी सीट से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का चयन होता है। पहले चरण की 30 सीटों के लिए नामांकन 15 से 19 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 21 और नाम वापसी 23 मार्च को होगी। जबकि 9 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में 6 सीट के लिए चुनाव होगा, जिसके नामांकन 22 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे। 23 मार्च तक जांच और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को गिनती की जाएगी।
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर तैयारी जारी, ये 10 इंतजाम बनाएंगे कार्यक्रम को और भी खास
चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बनाया ये मास्टर प्लान, लगातार मंथन के बाद रणनीति हुई तैयार
तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा