सार

यमुना एक्सप्रेस-वे पर औरैया जिले में एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास यात्रियों से भरी तेज रफ्तार ट्रैवल्स बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एरवाकटरा अस्पताल पहुंचाया गया है। 

औरैया: यूपी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। सीएम योगी अदित्यनाथ ने सड़क हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की थी। जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए थे। यमुना  एक्सप्रेस-वे  पर गुरुवार को एक बार फिर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। हादसे में करीब 15 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। 

तेज रफ्तार ट्रैवल्स बस बेकाबू होकर पलटी
यमुना एक्सप्रेस-वे पर औरैया जिले में एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास यात्रियों से भरी तेज रफ्तार ट्रैवल्स बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एरवाकटरा अस्पताल पहुंचाया गया है। 

थाना प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि स्लीपर बस बलरामपुर से राजकोट जा रही थी। ड्राइवर सुखदेव पुत्र हीरा लाल निवासी धर्मपुर ने एक ट्रक को ओवरटेक किया। जिससे हादसा हुआ। बस में करीब 60 लोग सवार थे।

हादसे के शिकार हुए यह लोग
पार्वती (26) पत्नी मानिक राम निवासी सिद्धार्थनगर, बबलू (19) पुत्र राम अचल निवासी सिद्धार्थनगर, माया शर्मा (42) पत्नी रामनरेश निवासी बढ़नी सिद्धार्थनगर, प्रताप सिंह (60) पुत्र खुमानी सिंह निवासी भीम राजसमंद राजस्थान, छगन सिंह (30) पुत्र नारायण सिंह निवासी बड़ा खेड़ा थाना भानगढ़ जिला अजमेर, सुनील (22) पुत्र हृदय लाल निवासी बलरामपुर, मानिक राम (38) पुत्र शंकर यादव निवासी बलरामपुर, दिनेश (24 पुत्र भोला बन निवासी बस्ती

रमन (17) पुत्र छोटेलाल निवासी बस्ती, नीरज (20) पुत्र ओमकार यादव निवासी बस्ती, अनीता शर्मा (24) पत्नी रामनाथ निवासी बलरामपुर, बलिराम (24) पुत्र तुलसी निवासी बस्ती, संजू शर्मा (25) पत्नी जनक राम शर्मा निवासी सिद्धार्थनगर, अमित शर्मा (5) पुत्र राम नरेश शर्मा निवासी सिद्धार्थनगर।

बिकरू कांड मामले में एसओ और दरोगा नौकरी से बर्खास्त, जांच में पाए गए दोषी

वाराणसी और गोरखपुर को बजट में मिली बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपए की धनराशि मेट्रो के लिए हुई पास

योगी 2.0 सरकार के पहले बजट की 10 बड़ी बाते, जानें किसको क्या मिला