सार

मेरठ में एक बार फिर से पुलिस की वर्दी शर्मसार हुई है। मेरठ में महिला एसओ पर एक लाख रूपये लेने का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी इस पर एक्शन ले सकते है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश में खाकी वर्दी एक बार फिर से शर्मसार हुई है। इस बार मेरठ में एसओ पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले में एसओ के साथ-साथ महिला थाने की दरोगा भी शामिल है।

एसओ और दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप
मेरठ की महिला थाने की एसओ मोनिका जिंदल पर एक लाख रुपये रिश्ववत के आरोप लगे हैं। इसमें महिला थाने की दरोगा रितु भी शामिल बताई गई हैं। पीड़ित द्वारा पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई है। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच बैठा दी है। बताया जा रहा है की पैसे लेते हुए एक वीडियो भी पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है।

ये है पूरा मामला
मेरठ में महिला थाने में मोनिका जिंदल एसओ हैं। मेरठ के एक थाने में तैनात होमगार्ड के रिश्तेदार ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है की महिला एसओ मोनिका जिंदल व महिला दरोगा ने एक लाख रुपये लिए। एक केस के संबंध में यह पैसे लिए। इसकी वीडियो भी अधिकारियों को भेजी गई है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने महिला एसओ व दरोगा के खिलाफ जांच बैठाई गई है। जांच एक सीओ रैंक के अधिकारी को दी गई है।

बयान भी हुए दर्ज
इस पूरे मसले को लेकर जांच टीम ने पीड़िता द्वारा जो शिकायत की गई है। उस मैटर पर जांच अधिकारी ने एसओ का बयान भी दर्ज किया गया है। अगर जांच में दोनों महिला अफसर रिश्वत लेते पाई जाती हैं, तो दोनों पर कार्रवाई की जायेगी।

इस पूरे मामले पर एसपी ने दिया अपना बयान
SP देहात केशव कुमार पर शनिवार को प्रभारी एसएसपी का भी कार्यभार है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि 'महिला थाने की एसओ मोनिका जिंदल व महिला दरोगा रितु पर एक लाख रुपये मांगने की शिकायत मिली है। इस मामले में जांच कराई जा रही है। जो भी साक्ष्य मिलेंगे उनके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है की इस संबंध में अभी तक वीडियो सामने नहीं आया है।'

महोबा एसपी रहे मणिलाल पाटीदार की बढ़ेंगी मुश्किलें, विजिलेंस जांच में दोषी पाए जाने के बाद FIR के आदेश