सार
यूपी के पीलीभीत में कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ पड़ोस के रहने वाले शोहदे ने बीच रास्ते रोककर छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, शोहदे ने छात्रा पर शादी न करने पर अपहरण करने का दबाव बनाया। पीड़िता जब अपने पिता के साथ शोहदे के घर शिकायत के लिए पहुंची, तो उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में महिलाओं से जुड़े अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के पीलीभीत(Pilibhit) से महिला अपराध(Women Crime) स जुड़ा एक नया मामला सामने आया, जहां कोचिंग जा रही छात्रा से जबरन शादी का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर शोहदे ने छेड़छाड़ करने के साथ अपहरण(kidnap) करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, परिजनों के विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार के लोगों की मदद से पिता-पुत्री की पिटाई लगा दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोचिंग जा रही थी छात्रा, बीच रास्ते रोककर शोहदे ने की शादी न करने पर अपहरण की धमकी
पूरा मामला बीते 25 नवम्बर का है। जहां नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक छात्रा अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रही थी, तभी पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाले अजीम और शादाब छात्रा से मौका देखकर छेड़छाड़ करने लगे। इतना ही नहीं, शोहदों ने छात्रा पर शादी का दबाव भी बनाया। जब छात्रा ने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो शोहदे ने विरोध करने पर उसका अपहरण करने की धमकी दे डाली।
शोहदे की शिकायत करने गए पिता पुत्री की कर दी पिटाई
बीच सड़क माहौल बिगड़ता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिसके चलते आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। घर पहुंचकर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो सभी परिवारवालों के होश उड़ गए। छात्रा अपने पिता के साथ आरोपियों के घर उनकी करतूतों की शिकायत करने पहुंची। इसपर उसके परिवार के लोगों ने मिलकर शिकायत करने पहुंचे, पिता-पुत्री की जमकर पिटाई कर दी।
5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
घटना के दौरान आस पास के लोगों ने दोनों को बचाया। जिसके बाद मामला स्थानीय पुलिस तक जा पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने अजीम, शादाब, नसरीन, शमीम और मुजीब के खिलाफ गंभर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल रामसेवक ने बताया छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।