सार
सिद्धार्थ तिराहा से बांसी टैक्सी स्टैंड के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया। हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच बहुचर्चित एक होटल व बाइक एजेंसी के सामने रोड पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ अभियान की शुरूआत की। सांसद प्रतिनिधि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एसपी अग्रवाल ने अभियान का विरोध करने का प्रयास किया।
सिद्धार्थनगर: सीएम योगी के अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद से लगातार प्रदेश भर में इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। कई जगह इसका विरोध हो रहा है तो कई जगह लोगों के अंदर बुलडोजर का डर भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में रविवार को एक और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अतिक्रमण हटाने गई टीम को लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। ममला यहां तक पहुंच गया कि भाजपा सांसद जगदंबिका पाल प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल सड़क पर लेट गए। पुलिस उन्हें वहां से उठाकर ले गई और बाद अभियान जारी रहा।
अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
रविवार सुबह करीब छह बजे नगर के सिद्धार्थ तिराहा से बांसी टैक्सी स्टैंड के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया। हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच बहुचर्चित एक होटल व बाइक एजेंसी के सामने रोड पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ अभियान की शुरूआत की।
सांसद प्रतिनिधि ने किया विरोध
सांसद प्रतिनिधि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एसपी अग्रवाल ने अभियान का विरोध करने का प्रयास किया। प्रशासन ने चार दिन अभियान को स्थगित करने के बाद एक बार फिर से नगर के सिद्धार्थ तिराहा के पास से अभियान को नए सिरे से शुरू किया। एक होटल व्यवसायी ने करीब 12 फीट पटरी पर अतिक्रमण कर रखा था। इसे टीम ने ध्वस्त किया। पटरी पर ही पिलर तैयार कर तीन मंजिला होटल बनाया था।
सांसद प्रतिनिधि ने भी कर रखा था अवैध कब्जा
पिलर हटाने में पूरी बिल्डिंग ध्वस्त होने की आशंका को देखते हुए एक सप्ताह में हटाने से संबंधित नोटिस दी। इसी के बगल में सांसद प्रतिनिधि की बाइक एजेंसी का चबूतरा तोड़ा गया। इन्होंने करीब 25 फीट पटरी पर कब्जा किया था। इसके बाद अभियान आगे की बढ़ा।
बुलंदशहर: मदरसे में तालीम ले रहे छात्र ने नाबालिग साथी को उतारा मौत को घाट, अन्य छात्रों में भी खौफ