सार
थाना मौरावां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिलौली प्रथम से जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव, गोविंद कुशवाहा ने 3 दिन पहले "इकबाल जिन्दाबाद " नाम से व्हाटसअप ग्रुप बनाया । आरोप है की नवयुवकों को जोडकर धरना प्रर्दशन करने के सम्बन्ध मे भडकाऊ मैसेज वायरल किया, जो पुलिस के हाथ लगा है।
उन्नाव: अग्निपथ को लेकर सपा जिला पंचायत सदस्य ने ग्रुप बनाकर विरोध प्रदर्शन और जाम लगाने के लिए उकसाने का मैसेज वायरल किया। मैसेज को ग्रुप के 4 अन्य ऐडमिन ने भी अन्य ग्रुप में वायरल कर युवाओं को इकट्ठा करने का प्रयास किया । वायरल मैसेज पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्नाव पुलिस ने सपा जिला पंचायत सदस्य समेत 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जिससे एक बड़ी घटना को समय रहते हुए पुलिस रोकने में सफल रही ।
TOD के खिलाफ विरोध करने का प्लान
थाना मौरावां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिलौली प्रथम से जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव , गोविंद कुशवाहा ने 3 दिन पहले "इकबाल जिन्दाबाद " नाम से व्हाटसअप ग्रुप बनाया । आरोप है की नवयुवकों को जोडकर धरना प्रर्दशन करने के सम्बन्ध मे भडकाऊ मैसेज वायरल किया, जो पुलिस के हाथ लगा है। वायरल हुए मैसेज में धरना प्रदर्शन का ज़िक्र किया गया, जिसमें मौरावां के अकोहरी चौराहा से जूलुस निकालने की तैयारी करने, TOD के खिलाफ विरोध करने का प्लान बनाया गया।
आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
जिसके बाद मौरावां के रहने वाले गोविंद कुशवाहा , सपा नेता अंकित यादव को सोशल मीडिया पर भडकाऊ मैसेज वायरल करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप के 3 अन्य सहयोगी एडमिन को भी गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है। मौरावां थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है ।
सीओ पुरवा ने बताया कि अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए इंकलाब जिंदाबाद के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। मैसेज भेज कर लोगों को उकसाया जाता और धरना और जुलूस के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस पर समय रहते थाना पुलिस जांच की गई। जिसमें पाया गया ग्रुप के एडमिन वहां ग्रुप के अन्य कोई सदस्य का आर्मी से कोई रिलेशन नहीं ना ही कोई आर्मी की तैयारी कर रहा था। यह लोग सिर्फ माहौल खराब करने के उद्देश्य से मैसेज कर रहे थे ।ग्रुप एडमिन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। 5 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ताजमहल समेत इन स्मारकों में होगी फ्री एंट्री