सार

यूपी में जहां एक तरफ सरकार चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ अपराधी सनसनीखेज धटनओं को अंजाम दे रहे हैं। यूपी के बड़े जिले प्रयागराज, कानपुर और गोंडा जैसे शहरों में बदमाश दिनदहाड़े हत्या कर के फरार हो जा रहे हैं। पुलिस सभी वारदातों के बाद एक ही बात बोल रही है कि जांच की जा रही है।

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 (Up Election 2022) से पहले सभी दल चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हुए हैं। मौजूदा बीजेपी सरकार (BJP Government) भी अपनी पूरी ताकत चुनाव संबंधी कार्यों में लगा रही है। अधिकारी भी सराकर के चुनावी माहौल में बिल्कुल मस्त और व्यस्त नजर आ रहे हैं। ऐसे में अपराध और अपराधियों को पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है।

7 की हत्या, 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 2 दिनों में 7 लोगों की हत्या कर दी गयी। वहीं दो लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। रैली और शिलान्यास के कार्यक्रमों के बीच अपराधियों को अपराध करने की खुली छूट दे दी गयी है। 

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

बीती 25 तारीख को प्रयागराज के गोहरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना में एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। चारों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मारा गया। गुरुवार सुबह फूलचंद (50) उसकी पत्नी मीनू (47) बेटी सपना (17) और बेटे शिव (10) की कमरे में खून से सनी लाश बरामद हुई। 

बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली

कानपुर में किदवई नगर के ब्लॉक में बुधवार रात बोलेरो सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और एक बैग लूटकर फरार हो गए। गोली कारोबारी के दाहिने हाथ पर और उसके बेटे के सीने पर लगी। पुलिस ने दोनों को सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

तीन लोगों की निर्मम हत्या

यूपी के गोंडा जिले में बुधवार को 3 लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेमी ने प्रेमिका सहित तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल गोंडा पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने कहा है कि जो भी इस संदिग्ध आरोपी की पहचान व पता बताएगा उसे नगद इनाम दिया जाएगा। 

पुलिस कर रही जांच

वहीं तीन अलग-अलग जिले में हुई दर्दनाक वारदातों के बाद पुलिस के बयान में कोई अंतर नहीं है। सभी जगह अपराधी अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस जांच की बात बोल कर सभी सवालों के जवाब दे रही है। गोंडा पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए इनाम तक कि घोषणा कर दी है लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं।