सार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की है। उन्होंने इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए है।

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर आज अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है, उन्होंने कहा कि "अधिकांश घटनाएं तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से हो रही है। सीएम योगी ने एक्सप्रेसवे और हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अधिकारियों को इन्हें रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।" बता दें पिछले 1 सप्ताह के अंदर यमुना एक्सप्रेसवे पर 2 भीषण सड़क हादसे हुए थे जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों पर हो कार्रवाई
सीएम योगी ने साथ ही अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि "वह सड़क सुरक्षा पर छह दिनों के अंदर एक्शन प्लान बनाएं। अभियान की शुरुआत से पहले सीएम योगी खुद राज्य के 734 शहरी निकाय के सदस्यों से बात करेंगे। इस अभियान के पहले चरण में लोगों को जागरूक किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाएगा और जो पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

एक्सीडेंट पर क्या कुछ कहा सीएम योगी ने 
सीएम योगी एक्सीडेंट को लेकर बात कर रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि 'दुर्घटना में सबसे अधिक मामले दोपहिया वाहन से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा, आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटना की सबसे अधिक मामले दो पहिया वाहन चालकों, करीब 34.4 प्रतिशत से जुड़े होते हैं. ओवरस्पीड से 38.4% दुर्घटनाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल से 9.2% दुर्घटनाएं और नशा के कारण 6.6% दुर्घटनाएं होती हैं।’सीएम योगी ने कहा कि ऐसे में ब्लैक स्पॉट में सुधार हो, तुरंत मेडिकल सहायता पहुंचाई जाए और सीसीटीवी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

एम्बुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम पर बोले सीएम योगी
एम्बुलेंस को लेकर भी सीएम योगी ने कहा कि एम्बुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम को और बी कम किया जाये ताकि मरीजों को जल्द से जल्द इलाज के लिए अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

मुंबई में खुलेगा यूपी सरकार का दफ्तर, जानिए योगी सरकार की इस पहल का क्या होगा फायदा

नेताओं ने की अफसरों की शिकायत तो सीएम योगी बोले- अपनी दलाली करो बंद, अफसरों को हम सुधार देंगे