सार
यह मामला प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद जिला प्रशसान और एडीजी प्रेम प्रकाश दौरे पर पहुंचे।
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश). भारत में चुनाव जीतने के लिए अक्सर नेता शराब के सहारा लेते हैं। कई उम्मीदवारों की तरफ सेधड़ल्ले से शराब बांटी जाती है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसका अंजाम क्या होगा। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ऐसी ही एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि यह शराब एक प्रधान प्रत्याशी द्वारा बांटी गई थी, जिसको पीने से लोगों ने दम तोड़ दिया।
इलाके में हड़कंप मच. कई अफसर हुए सस्फेंड
दरअसल, यह मामला प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद जिला प्रशसान और एडीजी प्रेम प्रकाश दौरे पर पहुंचे। जानकारी लेने के बाद एसओ राकेश कुमार प्रजापति, आबकारी इंस्पेक्टर लालगंज प्रभु नारायण, आबकारी सिपाही लक्ष्मीकांत, हल्का लेखपाल संजय यादव को निलंबित कर दिया।गांव का दौरा करते हुए मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की।
एक गांव के थे सभी मृतक, दो थे सगे भाई
बता दें मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। कटरिया गांव के प्रदीप और दिलीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक प्रदीप के मामा सिद्धनाथ की भी मौत हो गई। गांव के ही राजकुमार, किशुन पासी, राममिलन ने भी दम तोड़ दिया। मामले की जांच के बाद पता चला कि प्रधान पद के दावेदार ने इन लोगों को शराब पिलाई थी। एक प्रधान पद के दावेदार को हिरासत में भी लिया गया है।
एक रैली में पिलाई गई थी शराब
मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि गांव के एक प्रधान पद के उम्मीदवार ने गांव में ही एक छोटी रैली निकाली थी। जिसमें उसने अपने समर्थकों को शराब पिलाई थी, जिसके सेवन से इन सभी की मौत हो गई है। शासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट आला अफसरों से तलब की है।