सार

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो इस पेज के एडमिन को शाबासी भी दी। 

नई दिल्ली। इंसानों को सड़क हादसों से बचाने के लिए ही ट्रैफिक रूल्स यानी यातायात नियम बनाए गए हैं। ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक रूल्स सिर्फ भारत में ही हैं। ट्रैफिक रूल्स दुनिया के हर हिस्से, हर देश और हर शहर में हैं। कोई भी छोटा या बड़ा शहर इससे अछूता नहीं है। सभी जगह लोग एक जिम्मेदार नागरिक की तरह इसका पालन करते हैं। जो इसे नहीं मानते, अपने और साथ में सड़क पर चल रहे सामने वाले के लिए मुसीबत का सबब बनते हैं। कई बार यह मुसीबत जानलेवा भी हो जाती है। 

ऐसे में ज्यादातर इंसान सुरक्षित रहने के लिए ट्रैफिक रूल्स फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को इसका पालन करते देखा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिरन शांति और धैर्य के साथ सड़क पार करता दिख रहा है। 

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरन सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़ा है और ट्रैफिक रूकने का इंतजार करता है। सड़क पर ट्रैफिक लोड अधिक है और कारों का आवागमन ज्यादा है, ऐसे में हिरन ट्रैफिक धीमा होने का इंतजार करता है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रैफिक लोड कम हो होता है, हिरन जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करता है। 

पुलिस ने मैसेज में लिखा डियर जिंदगी..
यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के जरिए पुलिस विभाग ने लोगों में  ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के प्रति जागरुकता लाने का संदेश दिया है। पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा, डियर जिंदगी, जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का उल्लंघन आपके लिए घातक साबित हो सकता है! सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। 

इस अकाउंट को जो भी हैंडल कर रहा, वह कमाल का है 
ट्विटर पर वायरल हुए 19 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 33 हजार 300 से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि साढ़े तेरह सौ से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वहीं, यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है। कुछ यूजर्स ने इसे एक अच्छे उदाहरण के तौर पर बताया है और पुलिस विभाग की तारीफ की है, जबकि कुछ यूजर्स ने पुलिस से अपनी परेशानियों के संबंध में बात की और उन्हें हल किए जाने की उम्मीद जताई है। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह यूपी पुलिस का ट्रैफिक को नियंत्रित करने का काफी अच्छा उदाहरण है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो जापान के नारा प्रांत के होंशू के कंसाई एरिया में शूट किया गया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी अकेली नहीं, दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद पर भी विवाद, 27 हिंदू-जैन मंदिर तोड़कर बनाने का दावा

कुत्ते और बंदर की जोड़ी पहुंची चिप्स चोरी करने, पैकेट टूटने से पहले आ गया मालिक! video में देखिए आगे का हाल 

यह है दुनिया की अब तक की सबसे महंगी बेची गई कार, 1955 में मर्सिडीज बेंज ने इसके सिर्फ दो मॉडल बनाए थे

ताज्जुब की बात: यह शख्स 50 साल से लगभग रोज खा रहा मैकडॉनल्ड का बर्गर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम