सार
कोविड-19 के खतरों के प्रति जागरूकता के लिए खाकी ने अलग अंदाज में वीडियो तैयार किया है। इसके लिए डाकू और पुलिस के बीच मुकाबले के एक ऐसे दृश्य को चुना, जिसने कुछ सेकेंड में ही पूरी बात कह दी। बता दें कि 'गब्बर' और 'ठाकुर' के किरदार के साथ बनाई गई इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
लखनऊ (Uttar Pradesh)। फिल्म 'शोले' के एक सीन को यूपी पुलिस ने अपने ट्टिटर पर शेयर किया है। साथ ही ट्टीट किया है कि गब्बर को मिली किस बात की सज़ा ?। जी हां, यूपी पुलिस के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
'गब्बर' और 'ठाकुर' के किरदार पर बनी है वीडियो
कोविड-19 के खतरों के प्रति जागरूकता के लिए खाकी ने अलग अंदाज में वीडियो तैयार किया है। इसके लिए डाकू और पुलिस के बीच मुकाबले के एक ऐसे दृश्य को चुना, जिसने कुछ सेकेंड में ही पूरी बात कह दी। बता दें कि 'गब्बर' और 'ठाकुर' के किरदार के साथ बनाई गई इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में क्या है सीन
यूपी पुलिस ने कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए शोले का वह सीन ट्वीट किया, जिसमें गब्बर सिंह खुले में थूकता है और फिर इंस्पेक्टर ठाकुर बलदेव सिंह से बचकर भागने का प्रयास करता है। घोड़े पर सवार इंस्पेक्टर बलदेव सिंह भाग रहे गब्बर का पीछा कर उसे दबोच लेते हैं। संदेश साफ है कि खुले में थूकना अपराध है और पुलिस कार्रवाई के लिए तत्पर है। इसी के साथ पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक स्थान पर न थूकने की सीधी अपील की है।