सार
बताते चले कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते TET के एग्जाम नहीं हो पाए थे। हालांकि, कैंडिडेट्स इसकी लगातार मांग कर रहे थे। विभाग में अब भी 51 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूपी सरकार चुनाव से पहले ही भर्तियों की घोषणा कर सकती है। इससे पहले 8 जनवरी 2020 को टीईटी के एग्जाम हुए थे, जिसमें 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी टीईटी 2020 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके मुताबिक इस बार परीक्षा 25 जुलाई को होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से एक जून के बीच होगी। यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी-2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
यूपी टीईटी का पूरा शेड्यूल
-विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि- 11 मई
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 18 मई
-आवेदन की अंतिम तिथि- 01 जून
-विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 02 जून
-आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि- 03 जून
-यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की शुरुआत- 14 जुलाई
-यूपीटीईटी परीक्षा- 25 जुलाई
-प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि- 29 जुलाई
-आंसर की पर आपत्ति करने की अंतिम तिथि- 02 अगस्त
-फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि- 18 अगस्त
-यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने की तिथि- 20 अगस्त
चुनाव के पहले 51 हजार भर्ती
बताते चले कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते TET के एग्जाम नहीं हो पाए थे। हालांकि, कैंडिडेट्स इसकी लगातार मांग कर रहे थे। विभाग में अब भी 51 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूपी सरकार चुनाव से पहले ही भर्तियों की घोषणा कर सकती है। इससे पहले 8 जनवरी 2020 को टीईटी के एग्जाम हुए थे, जिसमें 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।