सार
दस जनवरी तक जिलों से ओएमआर शीट मांगी गई है। ये ओएमआर शीट परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में जमा होंगे
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019-20 की उत्तरकुंजी(आंसर-की) वेबसाइट पर 14 जनवरी को जारी की जाएगी, ताकि अभ्यर्थी देख सकेंगे कि आखिर उन्होंने कितने सवाल सही किए हैं।
सात फरवरी को जारी होगा परिणाम
दस जनवरी तक जिलों से ओएमआर शीट मांगी गई है। ये ओएमआर शीट परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में जमा होंगे, ताकि 14 जनवरी तक उत्तर कुंजी जारी की जा सके। साथ ही रिजल्ट भी सात फरवरी को घोषित किया जा सके।
17 जनवरी तक ली जाएंगी आपत्तियां
14 जनवरी को वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी होगी। इसके बाद 17 जनवरी तक उस पर ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी। 28 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञ करेंगे और अपडेट उत्तरकुंजी 31 जनवरी तक वेबसाइट पर जारी होगी।
पास होने को लाने होंगे इतने अंक
परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक या 90 अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित वर्ग से संबंधित लोगों को 55 प्रतिशत या 82 अंक हासिल करने होंगे।
इन्होंने किया आवदेन
-प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
-उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 569174 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।