सार
यूपी में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की मुराद पूरी हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया आज यानी नौ जून से शुरू होगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि टीजीटी और पीजीटी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड यानी यूपीएसईएसएसबी प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और प्रवक्ता (PGT) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएसईएसएसबी ने करीब 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया आज यानी नौ जून से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि करीब एक महीने यानी नौ जुलाई निर्धारित की गई है।
2022 में इतने पदों पर हैं वैकेंसी
ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर करना होगा। यूपी टीजीटी और पीजीटी भर्ती 2022 में वैकेंसी की बात करें तो पीजीटी के बालक वर्ग में 549 और बालिका वर्ग में 75 पद हैं। वहीं टीजीटी के बालक वर्ग में 3213 और बालिका वर्ग में 326 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। इस तरह पीजीटी में कुल 664 वैकेंसी है। जबकि टीजीटी में 3539 वैकेंसी है। यह विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने जारी की है। सचिव ने कहा है कि ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने यह निर्णय पहले ही लिया है कि जिस वर्ष की भर्ती होगी, उसे कोई अड़चन नहीं आने पर हर हाल में उसी वर्ष पूरा किया जाएगा। इस तरह वर्ष 2022 की इस भर्ती को कोई अवरोध नहीं आने पर इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।
निर्देशों को पढ़कर ही करें आवेदन
टीजीटी पीजीटी के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह दिशा निर्देश का भली भांति अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रिक्त पदों पर तेजी से भर्ती कराने को लेकर गंभीर है। इसके लिए विभिन्न भर्ती बोर्डों के अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक भी कर चुके हैं। सरकार की मंशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड यानी यूपीएसईएसएसबी ने टीजीटी पीजीटी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी। चयन बोर्ड ने शासन की अनुमति मिलते ही भर्ती विज्ञापन निकाल दिया है।
आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदे की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा