सार
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए,अभी 10 से 12 और विधायक इस्तीफ़ा देंगे। माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे ने यूपी मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। इसी वजह से यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उनसे बैठकर बात करने की अपील की है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) का बिगुल बजते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बीते कुछ दिने से दवा कर रही थी कि बीजेपी के कई विधायक सपा में जल्द से जल्द शामिल हो जाएंगे। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे कर इस बात को साफ कर दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए,अभी 10 से 12 और विधायक इस्तीफ़ा देंगे। माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे ने यूपी मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। इसी वजह से यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उनसे बैठकर बात करने की अपील की है।
3 और विधायकों ने दिया इस्तीफा
स्वामी प्रसाद के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी में विधायकों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया। स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा के विधायक विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एक और विधायक रोशन लाल वर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
केशव मौर्य ने की बात करने की अपील
आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे थे। माना जा रहा है स्वामी प्रसाद मौर्या लगभग 11 विधायकों को लेकर समाजवादी पार्टी में ज्वाइन कराएंगे।
शाहजहांपुर के तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल, स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे हैं। उन्होंने मौर्य की चिट्ठी दिखाते हुए कहा, 'स्वामी जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए नहीं आए। हम इसके बाद इस्तीफा देंगे।'
अखिलेश ने सपा ज्वाइन करने पर किया स्वागत
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।'
बता दें कि काफी दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी से नाराज चल रहे थे। वो अपने लिए, अपने बेटे के लिए और अपने कई समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे थे। खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कई और विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद का BJP से इस्तीफा, सपा में शामिल होकर बोले- 10 से 12 MLA और देंगे इस्तीफा