सार
मुख्यमंत्री पहले गीडा में 16.29 करोड़ की लागत से प्रस्तावित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 3.05 करोड़ की लागत से जिला सूचना कार्यालय भवन/ सूचना संकुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अलग से भी 48.46 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे।
गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नए साल (New Year) के मौके पर शुक्रवार को जनपदवासियों को 67.89 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 50.48 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17.31 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री 1000 विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन भी वितरित करेंगे। इनमें करीब 10 बच्चों को मुख्यमंत्री के हाथों टैबलेट-स्मार्ट फोन पाने का मौका मिलेगा। बाकी विद्यार्थियों को विभागीय अफसर-कर्मचारी टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम भरोहिया के गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में आयोजित होगा।
67.79 करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री पहले गीडा में 16.29 करोड़ की लागत से प्रस्तावित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 3.05 करोड़ की लागत से जिला सूचना कार्यालय भवन/ सूचना संकुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अलग से भी 48.46 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से 67.79 करोड़ की परियोजनाओं की जिले के लोगों को सौगात देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री पीपीगंज के बापू डिग्री कॉलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से भरोहिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां भरोहिया विकास खंड में स्थित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
परियोजना- कार्यदायी संस्था- लागत- विधानसभा क्षेत्र, कसिहार-सेमरा मानिक चक संपर्क मार्ग पर राप्ती नदी के लिए चंदा घाट- राज्य सेतु निगम- 3526.32 लाख- बांसगांव, जिला सूचना कार्यालय/ सूचना संकुल- लोनिवि- 305 लाख, गोरखपुर शहर, रुपनारी संपर्क मार्ग- लोनिवि- 75.88 लाख- खजनी, कुरौली संपर्क मार्ग- लोनिवि- 79.57 लाख- चिल्लूपार, भरवलिया बुजुर्ग संपर्क मार्ग से कजाकपुर, विवेकपुरम संपर्क मार्ग- लोनिवि-70.32 लाख- ग्रामीण, भरवलिया बुजुर्ग संपर्क मार्ग से पंचवटी संपर्क मार्ग- लोनिवि- 66.14 लाख- लोनिवि- ग्रामीण, सहजनवां में स्थित कबीर धूनी/ गोरख तलैया का सुंदरीकरण- यूपीपीसीएल- 409.87 लाख- सहजनवां, आधुनिक स्वागत केंद्र के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण-यूपीपीसीएल- 87.99 लाख- शहर, जिला कारागार में 120 बंदियों के लिए बैरक-यूपीपीसीएल- 180.13 लाख- शहर, राजकीय आयुर्वेदिक चिंकित्सालय नरेखास- यूपीपीसीएल- 14.25 लाख- बांसगांव, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, दईडीहा-यूपीपीसीएल- 14.09 लाख- चिल्लूपार, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भाटपार बंकट- यूपीपीसीएल- 12.94 लाख-चिल्लूपार, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आसौंजी- यूपीपीसीएल-14.58- खजनी, जिला कारागार में 30 बंदी क्षमता की सर्किलवाल सहित महिला बैरक- यूपीपीसीएल- 92.23 लाख, शहर, जिला कारागार के भीतर सीसी रोड- यूपीपीसीएल- 98.42 लाख- शहर, कुल 15 परियोजनाएं, लागत 5048.73 लाख रुपये।
केंद्रिय मंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पीएम पर पत्थरबाजी करवाना गलत बात है